लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर अयोध्या के साधु संतों ने नाराजगी जताई है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ये मामला धार्मिक है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जब इसका सर्वे हो चुका है और मामला अदालत में है तो जो फैसला आए सभी पक्षों का मानना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ तपस्वी छावनी के महंत परमहंस ने कहा कि अखिलेश यादव ने बीजेपी के लिए नहीं अपितु बहुसंख्यक समाज का अपमान किया है भगवान भोलेनाथ का अपमान किया है. ये बयान आने वाले समय में सपा के लिए समूल विनाश का कारण होगा.