उत्तराखंड पुलिस ने थापर और नंदा परिवार के रईसजादों समेत 60 लोगों को रिजर्व फॉरेस्ट में बिना इजाजत मौज-मस्ती करने के आरोप में गिरफ्तार किया। ये लोग पौड़ी में लैंसडाउन रिजर्व फॉरेस्ट में हथियारों और शराब के साथ मौजूद थे, इनकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही दिल्ली से कई नामी वकीलों की टीम कोटद्वार पहुंच गई लेकिन कोर्ट ने वकीलों की दलीलों के बावजूद इन्हें जमानत न देकर जेल भेज दिया।