आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक प्राइवेट बस फ्लाइओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब ये बस भुवनेश्वर से हैदराबाद जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बस को काटकर घायलों को बाहर निकाला।