लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पेशे से आईटी कर्मचारी विनोद जोशी के फोन पर बुधवार को तीन एसएमएस आए। इन एसएमएस में लिखा था कि उनके फास्टैग खाते से 310 रुपये कट गए हैं। जोशी ने इस पर नकली या क्लोन फास्टैग की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।
Followed