मशहूर बैंडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को पानी से बहुत लगाव रहा है। पर, अक्सर समंदर किनारे या किसी झील के पास पहुंचकर वह मन मसोस कर रह जाती थीं क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता था। सायना ने बुधवार से स्वीमिंग सीखनी शुरू की है। अपनी पहली दिन की क्लास का वीडियो भी उन्होंने सोशल नेटवर्क पर शेयर किया।
Next Article