Bois Locker Room Case : इंस्टाग्राम पर ब्वॉयज लॉकर रूम नाम से अकाउंट बनाकर छात्रों की अश्लील चैटिंग और छात्राओं की अश्लील फोटो शेयर की जाती थी। इस मामले के सामने आने के बाद लाखों माता-पिता की चिंताएं जहां बढ़ गई हैं तो वहीं मनोचिकित्सक इन पूरे घटनाक्रम को किस तरीके से देख रहे हैं। जानते हैं मनोचिकित्सक शिवानी मिस्री साधू ने अमर उजाला के साथ अपनी राय क्या रखी।