दिल्ली की बेटी निर्भया के साथ जो कुछ भी हुआ था। साल 2012 में हुई वारदात के एकमात्र चश्मदीद और निर्भया के दोस्त अवनींद्र पाण्डेय ने मीडिया के कैमरों के सामने बताया। लेकिन अचानक वो पूरी तस्वीर से गायब भी हो गए। इस रिपोर्ट में देखिए कहां हैं निर्भया के दोस्त अवनींद्र पाण्डेय।