घनसाली से विधायक रहे भीमलाल आर्य ने राष्ट्रपति शासन के दौरान हरीश रावत का समर्थन करने के चलते विधायकी छोड़ दी। लेकिन वक्त ने 4 महीने में ऐसी करवट ली अब भीमलाल आर्य हरीश रावत को दगाबाज बताते हुए उन्हीं के आवास के सामने धरने पर बैठे हैं। भीमलाल का कहना उस समय रावत ने बड़े वादे किये पर अब उन्हें धोखा दिया। कहा कि सीएम रावत ने भावना की तलवार से उनका क़त्ल कर दिया।