कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल इन दिनों लगातार सत्ता पक्ष को निशाना बना रहे हैं। अमित शाह के बयान के बाद अब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है। पीएम मोदी के बयान पलटवार करते हुए कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष डर रहा है और सभी भ्रष्ट एक मंच पर आ गए हैं लेकिन मोदी जी, शिवसेना, अकाली दल, जदयू, पीडीपी, बीएसपी सभी आपकी सहयोगी पार्टियां थी और आपने उनके साथ सरकार बनाई थी। अब वह भ्रष्ट हो गई हैं लेकिन पहले नहीं थी?"
Next Article