प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स-बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल प्रचंड और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। पीएम मोदी ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा की। साथ ही पांच दिवसीय दौरे पर हंगरी पहुंचे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने हंगरी के प्रधानमंत्री से विक्टर ऑर्बन मुलाकात की। इस दौरान जल-प्रबंधन समेत दो सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए। वहीं अलग अलग देशों से की गई बातचीत के दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई।