मशहूर चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को दोषी करार दिया। लालू पर देवघर कोषागार से फर्जीवाड़ा कर लगभग 89 लाख रुपये की निकासी का आरोप था। लालू यादव को 3 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। दोषी करार दिए जाने के बाद लालू के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम हाई कोर्ट में फैसले को चुनौती देंगे।