बलूचिस्तान के क्वेटा में लोगों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले फूंके। प्रदर्शनकारी बलूचिस्तान में बन रहे चीन-पाकिस्तानी इकॉनोमिक कॉरिडोर का विरोध कर रहे थे। साथ ही लोगों ने बलूचिस्तान की आजादी के भी नारे लगाए।