कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। दौरे के बीच राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग पर एक बयान दिया, इस पर बवाल मच गया है। दरअसल, अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को 'सेक्युलर' बताया है। राहुल के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी तो राहुल को इतिहास पढ़ने की सलाह दे रही है। वहीं, कांग्रेस ने सवाल किया कि राहुल गांधी के बोलने से भाजपा को इतना डर क्यों है? देश की बात करना, पीएम मोदी का विरोध कैसे हो गया?
Next Article