15 साल की जाह्न्वी बहल ने कन्हैया को चैलेंज किया है कि वह सामने आए और उनसे बहस करें। जाहन्वी ने कहा कि वो बताएंगी की मोदी ने आजतक क्या किया और क्या नहीं। हर किसी को मोदी की आलोचना करने के बजाए कुछ अच्छा काम कर के दिखाना चाहिए। जाहन्वी वही लड़की है जिसे स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए पुरुस्कृत किया गया था।