लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मुमताज खान, लखनऊ कैंट की रहने वाली हैं जो अब अर्जेंटीना में होने वाले जूनियर ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेंगी। मुमताज खान को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता का खासा योगदान हैं। मुमताज के पिता हफीज खान सब्जी बेचते हैं और सब्जी बेच बेचकर ही उन्होंने मुमताज के हौंसलों को पंख लगाए। मुमताज जूनियर हॉकी टीम में सेंटर फॉरवर्ड की खिलाड़ी हैं।