‘पामबन’, ये नाम भले ही आपको अजीब लग रहा हो लेकिन इस अजीब नाम में एक रोमांच भरा है। रोमांच है समंदर के ऊपर बने पुल पर रेलगाड़ी के सरपट-सरपट दौड़ने का आवाज का, रोमांच है समंदर में आते ज्वार से पानी के पटरियों को चूमने की कोशिश करने का। तो चलिए देखते हैं आखिर क्या इस रोमांच की पूरी कहानी।