सबसे पहले खुशखबर में बात यूपी की योगी सरकार के उस फैसले की जिसमें वो बेघर-बेसहारा और दिव्यांग लोगों को पेंशन दे रही है। वहीं बात होगी यूपी पुलिस भर्ती 2018 की जिसके तहत रिजेक्ट हुई महिला उम्मीदवारों को भी एक बार फिर चांस मिला है। बात होगी उत्तराखंड सरकार भी जिसने किसानों की बेहतरी के लिए एक बड़ा और अहम कदम उठाया है।