लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
‘खुशखबर’ में पहली अच्छी खबर ये है कि अब पिता बनने पर दफ्तर से छुट्टी मिल सकती है वो भी सैलरी के साथ। इसी के साथ अब सुरक्षित सफर कराने के लिए रेलवे एक रोबोट का सहारा लेगी। वहीं रेलगाड़ी में सफर करने वाले बुजुर्गेों, महिलाओं के लिए भी खुशखबरी है। इसके अलावा अच्छी खबर ये है कि आप चाहें तो इसरों में नौकरी पा सकते हैं।