वीडियो डेस्क, अमर उजाला टीवी/ नई दिल्ली Updated Sun, 05 Mar 2017 11:57 PM IST
स्टैंडअप कॉमेडियन्स के एक ग्रुप EIC ने देश में चल रहे चुनावी मौसम और नोटबंदी को लेकर 90’s के एक चार्टबस्टर पर पैरोडी बनाई। ये पैरौडी इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। आप भी सुनिए और मजे लीजिए इस पैरोडी के। अमर उजाला टीवी का इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है।