फिल्ममेकर करण जौहर दो बच्चों के पापा बन गए हैं और उन्होंने ये खुशी ट्विटर के जरिए दुनिया से शेयर की। सरोगेसी के जरिए करण को बेबी गर्ल और बेबी ब्वॉय हुआ है। करण ने अपने दोनों बच्चों का नाम यश और रूही रखा है। ये खबर सुनने के बाद करण को बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। यहां आपको बता दें कि करन जौहर के दिवंगत पिता का नाम यश जौहर है और उनकी मां का नाम है हीरू।