टीवी अभिनेत्री और बॉलीवुड की चहेती ‘मां’ रीमा लागू का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बॉलीवुड की मां और एक्ट्रेस रीमा लागू ने कई फिल्म मैंने प्यार किया, आशिकी, साजन, हम आपके हैं कौन, वास्तव, कुछ कुछ होता है जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। कैसे गुरविंदर भदभाड़े बनीं रीमा लागू औऱ फिर कहलाईं बॉलीवुड की मां, देखिए अमर उजाला टीवी की खास रिपोर्ट।