बॉलीवुड को सालों तक अपने अभिनय से गुदगुदाने वाले अभिनेता ओमप्रकाश का आज जन्मदिन है। ओमप्रकाश पूरे लाहौर और पंजाब में ‘फतेहदीन’ के रूप में लोकप्रिय हुए। ओमप्रकाश का फिल्मी करियर 1942 में शुरू हुआ। ओमप्रकाश ने अपनी खुद की एक अभिनय शैली विकसित की थी, एक शैली जो उन्हें शोहरत पर ले जाने और अगले चालीस वर्षों के लिए फिल्म मनोरंजन की दुनिया में एक बड़ा नाम कमाने वाली थी।