चीन ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है। अब तक सामान के डुप्लिकेट बनाने वाने इस देश ने बंदर का डुप्लिकेट तैयार कर दिया है। जी हां चीन ने दो क्लोन बंदर तैयार किए हैं। माना जा रहा है कि ये टेक्निकल बैरियर क्रॉस करने के बाद अब इंसानों की क्लोनिंग के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। देखिए क्या है क्लोनिंग और बदंर के इस क्लोन को तैयार करने के पीछे का बड़ा मकसद।