गूगल पर महेंद्र सिंह धोनी सर्च करना आपको भारी पड़ सकता है। इंटरनेट सिक्यॉरिटी सॉल्यूशंस कंपनी McAfee ने इस संबंध मे एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि गूगल पर धोनी के नाम से हजारों फर्जी लिंक मौजूद हैं।
23 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने छह महीनों तक पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक ( PMC ) पर रोक लगा दी थी। अब से कुछ विशेष मामलों में ग्राहक 50,000 रुपये की अतिरिक्त निकासी भी कर सकेंगे।
ओपन सिग्नल की ताजा रिपोर्ट में एयरटेल ने 4जी डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में जियो को पीछे छोड़ दिया है। ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर 2019 में एयरटेल की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 9.6Mbps रही।