पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश में लोग महंगाई से परेशान हैं। एक ओर जहां पाकिस्तान में टमाटर के दाम से जनता परेशान है, वहीं बांग्लादेश में लोग प्याज के लिए तरस रहे हैं।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया व एयरटेल को झटका दिया था। कोर्ट ने कहा था कि इन कंपनियों को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) का भुगतान करना होगा, जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा झटका लगा है। लेकिन अब वोडाफोन आइडिया की एजीआर संबंधी 44,200 करोड़ रुपये की देनदारी में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे कंपनी को अतिरिक्त प्रोविजनिंग करनी पड़ेगी।
अक्तूबर माह में 15 दिनों के त्योहारी सीजन के दौरान देश की दिग्गज रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन की 31 हजार करोड़ रुपये (4.3 बिलियन डॉलर) की बिक्री हुई है।