गुरुवार को आईपीएल सीजन 11 के 25वें मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 13 रन से हराकर दमाकेदार जीत दर्ज की। सीजन 11 में ये दूसरा मौका रहा जब हैदराबाद ने विपक्षी टीम के 10 के 10 विकेट झटक लिए। इससे पहले मुंबई के साथ हुए मुकाबले में भी सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के 10 खिलाड़ियों को डग आउट में वापस भेजा था। गुरुवार को हुए रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने 132 रन के लो स्कोरिंग गेम को डिफेंड करते हुए पंजाब की टीम को 119 रन पर समेट कर मैच अपने नाम किया।