केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जब सलाद बनाने बैठे तो उन्होंने अपने कुक से सेब धोने को कहा। बार-बार धोने पर जब सेब की चमक नहीं गई तो कुक ने ये बात मंत्री जी को बताई। मंत्री जी ने जब चाकू से सेब से मोम की परत हटाई तो समझ में आया कि 420 रुपये किलो वाले दाम के सेबों पर मोम चढ़ाया गया था। ये सेब भी बाहर से मंगाए गए थे।
Next Article