केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह को ज्यादातर लोग उनके भाषणों के लिए जानते हैं। लेकिन उनके व्यक्त्तिव का छुपा पहलू भी है कि वे एक ऐसी कार का इस्तेमाल करते हैं, जो उनके मंत्रिमंडल में किसी के पास नहीं है। उन्होंने इस कार को दो साल पहले खरीदा था, लेकिन आज भी जब वे इस कार से निकलते हैं, तो कार्यकर्ताओं के साथ उनके साथी मंत्री भी उनसे प्रभावित होते हैं।