उत्तराखंड में आई दैवी आपदा ने बच्चों के कोमल मन-मस्तिष्क को भी उद्वेलित किया है। उन्होंने आपदा के दर्द, इसके असर को टीवी के जरिए देखकर कूंची के माध्यम से कागज पर उतारने की कोशिश की है। शिवांगी आर्ट स्कूल के यह बच्चे चाहते हैं कि उनके प्यारे उत्तराखंड को इस तरह की आपदा से दोबारा न गुजरना पड़े।



