खटीमा। वार्ड संख्या नौ में सड़क पर हो रहे जलभराव से निजात दिलाने के लिए वार्ड वासियों ने बुधवार को तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर जल निकासी कराने की मांग की।
वार्ड संख्या नौ की सभासद संजीत देवी राणा के नेतृत्व में एकजुट वार्ड वासी बुधवार को तहसील पहुंचे। उन्होंने सड़क पर हो रहे जलभराव से निजात न मिलने पर सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। एसडीएम बिष्ट को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से वार्ड में नालियों का निर्माण कराया गया है। विभाग की ओर से समय से सफाई न कराने पर नालियां कूड़े से पट गईं हैं।
इसकी सूचना सिंचाई विभाग को पहले ही दी गई थी लेकिन विभाग ने सफाई नहीं कराई। इससे नालियों का पानी सड़कों पर फैल रहा है। पानी भरने से सड़कों पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं। दूषित पानी सड़कों पर फैलने से संक्रमण फैलने का खतरा बना है। उन्होंने एसडीएम बिष्ट ने सड़क पर हुए जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। एसडीएम बिष्ट ने ईओ को जांच कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वहां विनोद शर्मा, लालमती, आशा, दुर्गावती, मंजू, विमला, अनूप कुमार, मथुरा प्रसाद, छोटेलाल आदि थे।