रुद्रपुर। व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते हुए मीट व्यापारी हत्याकांड के पांच दिन बाद भी आरोपियाें की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित पीड़ित पक्ष कोतवाल से मिला। इस दौरान उन्होंने शीघ्र ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
बीते सोमवार को सीरगोटिया में मीट व्यापारी नई बस्ती भूतबंगला निवासी मुस्तकीम पुत्र कय्यूम कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता ने भूतबंगला निवासी मीट विक्रेता यूनुस और उसके पुत्र फैजान पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इधर, पांच दिन बीतने के बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए पीड़ित पक्ष के लोग कोतवाल हरीश मेहरा से मिले। इस दौरान उन्होंने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस पर कोतवाल ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
कुर्की की कार्रवाई शुरू
रुद्रपुर। फरार हत्यारोपियों के घर की कुर्की की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए एसएसआई पीके टम्टा ने बताया कि हत्या के दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट ले लिया गया है। एक सप्ताह के भीतर आरोपियाें की गिरफ्तारी न होने पर उनके घर की कुर्की कर दी जाएगी।
रुद्रपुर। व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते हुए मीट व्यापारी हत्याकांड के पांच दिन बाद भी आरोपियाें की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित पीड़ित पक्ष कोतवाल से मिला। इस दौरान उन्होंने शीघ्र ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
बीते सोमवार को सीरगोटिया में मीट व्यापारी नई बस्ती भूतबंगला निवासी मुस्तकीम पुत्र कय्यूम कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता ने भूतबंगला निवासी मीट विक्रेता यूनुस और उसके पुत्र फैजान पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इधर, पांच दिन बीतने के बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए पीड़ित पक्ष के लोग कोतवाल हरीश मेहरा से मिले। इस दौरान उन्होंने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस पर कोतवाल ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
कुर्की की कार्रवाई शुरू
रुद्रपुर। फरार हत्यारोपियों के घर की कुर्की की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए एसएसआई पीके टम्टा ने बताया कि हत्या के दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट ले लिया गया है। एक सप्ताह के भीतर आरोपियाें की गिरफ्तारी न होने पर उनके घर की कुर्की कर दी जाएगी।