लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी शहर की सड़कों को लेकर नगरवासियों में आक्रोश है। लोगों ने मेयर के खिलाफ पूर्व पार्षद पति एवं कांग्रेस नेता के नेतृत्व में रामपुर चुंगी पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। साथ ही मेयर पर कुछ ही चुनिंदा जगह पर विकास कार्य करवाने का आरोप लगाया है।
शनिवार को पूर्व पार्षद पति एवं कांग्रेस नेता सालिम के नेतृत्व में लोगों ने रामपुर रोड पर एकत्र होकर मेयर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि शहर की कई सड़कें चार से पांच सालों में दो बार बन चुकी हैं लेकिन मच्छी मोहल्ला से रामपुर जाने वाले इस बदहाल मार्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं है। इस सड़क को बनाए जाने की मांग चार वर्षों से की जा रही है।
जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक सड़क निर्माण की मांग की जा चुकी है लेकिन झूठे आश्वासन के अलावा आज तक कुछ हासिल नहीं हुआ। ऐसे में बदहाल सड़कें राहगीरों को जख्म दे रही हैं। रामपुर रोड ही नहीं बल्कि आसपास के मोहल्लों की भी कई सड़कें बदहाल स्थिति में हैं। इस मौके पर सीटू लाला, अमरीश, हाजी खुर्शीद, गुलफाम खान, जावेद अंसारी, हनीफ, इंतियाज, सन्नवर, हारून, जाकिर आदि मौजूद रहे।