गांवों से पलायन करने वाले लोग चाहे कहीं भी रहें, अपनी माटी से उनका लगाव और प्यार हमेशा बना रहता है। कुछ ऐसा ही लगाव गुड़ौली के उन ग्रामीणों ने अपने गांव के साथ दिखाया है जो अब शहरों में बस चुके हैं। विभिन्न शहरों में बस चुके गुड़ौली के इन ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से गांव में दो किलोमीटर लंबी सड़क बनाई है। इस सड़क के बनने से गांव के दो तोकों के 25 परिवार सड़क की सुविधा से जुड़ गए हैं। अब ये लोग शेष तोकों के साथ ही विभिन्न देवालयों को भी सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
पिथौरागढ़-तवाघाट नेशनल हाईवे किनारे स्थित कनालीछीना विकासखंड के गुड़ौली गांव में 12 तोक हैं। गांव के एकमात्र दंगड़ा तोक को छोड़कर शेष तोकों की सड़क से दूरी एक से तीन किलोमीटर है। ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई तय करनी पड़ती है। यातायात सुविधा नहीं होने से पिछले तीन दशक में 50 से अधिक परिवार पलायन कर शहरों में बस गए।
कुछ समय पूर्व गांव के युवाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। इस ग्रुप से पिथौरागढ़, हल्द्वानी, देहरादून, लखनऊ और दिल्ली सहित देश के तमाम शहरों में बसे ग्रामीण दशकों बाद आपस में जुड़े। ग्रुप में सुख-दुख की चर्चा हुई तो सड़क नहीं होने के कारण मजबूरी में पलायन करने की बात सामने आई। कई युवाओं ने सड़क बनने पर शहरों की छोटी-मोटी नौकरी छोड़कर गांव लौटकर अपनी जमीन में स्वरोजगार शुरू करने की इच्छा जताई।
जनवरी में तमाम युवा गांव पहुंचे और बुजुर्गों, ग्राम प्रधान और सरपंच की राय लेकर निजी संसाधनों से सड़क बनाने की ठान ली। सभी ग्रामीण अपनी नाप भूमि देने को राजी हुए तो सड़क बनाने की राह और अधिक आसान हो गई। इसके बाद युवाओं ने अपने खर्च पर एक सप्ताह तक जेसीबी से दो किलोमीटर लंबी सड़क बनवा दी। रवीश पांडेय, एडवोकेट त्रिभुवन पांडेय, दीपचंद्र सहित तमाम युवा दिन-रात सड़क निर्माण में जुटे रहे। दो तोकों के 25 परिवार अब इस सड़क सुविधा से जुड़ गए हैं। तमाम शहरों में रह रहे अन्य ग्रामीण भी गांव के साथ ही देवालयों को भी सड़क से जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
विधायक ने की तारीफ-कहा, गांव जाकर करेंगे निधि की घोषणा
पिथौरागढ़। गुड़ौली गांव के अपने प्रयासों से दो किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की क्षेत्रीय विधायक विशन सिंह चुफाल ने तारीफ की है। चुफाल ने शीघ्र ही गुड़ौली गांव जाकर काटी गई सड़क को पक्का करने और शेष सड़क के निर्माण के लिए विधायक निधि से राशि देने की घोषणा करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि गांव के लोगों की विकास की यह सोच प्रशंसनीय है। सड़क बनने से गांव के युवा स्थानीय संसाधनों से स्वरोजगार करेंगे और पलायन रुकेगा। विधायक ने अपनी ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही है।
गांवों से पलायन करने वाले लोग चाहे कहीं भी रहें, अपनी माटी से उनका लगाव और प्यार हमेशा बना रहता है। कुछ ऐसा ही लगाव गुड़ौली के उन ग्रामीणों ने अपने गांव के साथ दिखाया है जो अब शहरों में बस चुके हैं। विभिन्न शहरों में बस चुके गुड़ौली के इन ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से गांव में दो किलोमीटर लंबी सड़क बनाई है। इस सड़क के बनने से गांव के दो तोकों के 25 परिवार सड़क की सुविधा से जुड़ गए हैं। अब ये लोग शेष तोकों के साथ ही विभिन्न देवालयों को भी सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
पिथौरागढ़-तवाघाट नेशनल हाईवे किनारे स्थित कनालीछीना विकासखंड के गुड़ौली गांव में 12 तोक हैं। गांव के एकमात्र दंगड़ा तोक को छोड़कर शेष तोकों की सड़क से दूरी एक से तीन किलोमीटर है। ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई तय करनी पड़ती है। यातायात सुविधा नहीं होने से पिछले तीन दशक में 50 से अधिक परिवार पलायन कर शहरों में बस गए।
कुछ समय पूर्व गांव के युवाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। इस ग्रुप से पिथौरागढ़, हल्द्वानी, देहरादून, लखनऊ और दिल्ली सहित देश के तमाम शहरों में बसे ग्रामीण दशकों बाद आपस में जुड़े। ग्रुप में सुख-दुख की चर्चा हुई तो सड़क नहीं होने के कारण मजबूरी में पलायन करने की बात सामने आई। कई युवाओं ने सड़क बनने पर शहरों की छोटी-मोटी नौकरी छोड़कर गांव लौटकर अपनी जमीन में स्वरोजगार शुरू करने की इच्छा जताई।
जनवरी में तमाम युवा गांव पहुंचे और बुजुर्गों, ग्राम प्रधान और सरपंच की राय लेकर निजी संसाधनों से सड़क बनाने की ठान ली। सभी ग्रामीण अपनी नाप भूमि देने को राजी हुए तो सड़क बनाने की राह और अधिक आसान हो गई। इसके बाद युवाओं ने अपने खर्च पर एक सप्ताह तक जेसीबी से दो किलोमीटर लंबी सड़क बनवा दी। रवीश पांडेय, एडवोकेट त्रिभुवन पांडेय, दीपचंद्र सहित तमाम युवा दिन-रात सड़क निर्माण में जुटे रहे। दो तोकों के 25 परिवार अब इस सड़क सुविधा से जुड़ गए हैं। तमाम शहरों में रह रहे अन्य ग्रामीण भी गांव के साथ ही देवालयों को भी सड़क से जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
विधायक ने की तारीफ-कहा, गांव जाकर करेंगे निधि की घोषणा
पिथौरागढ़। गुड़ौली गांव के अपने प्रयासों से दो किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की क्षेत्रीय विधायक विशन सिंह चुफाल ने तारीफ की है। चुफाल ने शीघ्र ही गुड़ौली गांव जाकर काटी गई सड़क को पक्का करने और शेष सड़क के निर्माण के लिए विधायक निधि से राशि देने की घोषणा करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि गांव के लोगों की विकास की यह सोच प्रशंसनीय है। सड़क बनने से गांव के युवा स्थानीय संसाधनों से स्वरोजगार करेंगे और पलायन रुकेगा। विधायक ने अपनी ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही है।