विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Amit Shah Uttarakhand Visit: Zero zone will remain in Haridwar during Amit Shah Visit

उत्तराखंड: शनिवार को हरिद्वार पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, फ्लीट आने पर जीरो जोन रहेगा रूट

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Fri, 29 Oct 2021 10:30 PM IST
सार

अमित शाह के देव संस्कृति विश्वविद्यालय से निकलते ही एआरटीओ चौक, सप्तऋषि, जयराम आश्रम मोड़, आनंद वन समाधि, बंगाली मोड़ व कनखल के चौक बाजार से आने वाले रूट को जीरो जोन कर दिया जाएगा।

Amit Shah Uttarakhand Visit: Zero zone will remain in Haridwar during Amit Shah Visit
अमित शाह - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को धर्मनगरी पहुंचेंगे। वह देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ ही हरिहर आश्रम में संतों से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार अमित शाह हेलीकॉप्टर से तीन बजकर 15 मिनट पर देहरादून के जीटीसी हेलीपैड से चलकर रायवाला मिलट्री हेलीपैड पहुंचेंगे।



यहां से वह सड़क मार्ग से शांतिकुंज स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। चार बजे से होने वाले कार्यक्रम में गृहमंत्री डेढ़ घंटे तक रहेंगे। इसके बाद वह पौने छह बजे हरिहर आश्रम कनखल पहुंचेंगे और यहां संतों से मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री यहां पर एक घंटे तक संतों से मुलाकात करने के बाद सड़क मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। 


अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
अमित शाह के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। अधिकारियों ने शनिवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय और हरिहर आश्रम कनखल आश्रम पहुंचकर जायजा लिया। गृहमंत्री का काफिला गुजरने के दौरान इस रूट पर कोई वाहन नहीं चलेगा।

उत्तराखंड: चुनावी सियासत गरमाने को शनिवार को आएंगे अमित शाह, जनसभा की तैयारी पूरी

शनिवार को शाह के देव संस्कृति विश्वविद्यालय से निकलते ही एआरटीओ चौक, सप्तऋषि, जयराम आश्रम मोड़, आनंद वन समाधि, बंगाली मोड़ व कनखल के चौक बाजार से आने वाले रूट को जीरो जोन कर दिया जाएगा। इसी तरह से वापसी में भी यहीं रूट जीरो जोन रहेगा।

अमित शाह के धर्मनगरी दौरे को लेकर रायवाला मिलट्री स्टेशन हेलीपैड से लेकर शांतिकुंज व कनखल स्थित हरिहर आश्रम तक की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई। शुक्रवार को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कमल दास की कुटिया में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने रायवाला स्थित मिलट्री स्टेशन के हेलीपैड का जायजा भी लिया।
विज्ञापन

एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया सुरक्षा व्यवस्था में बहादाबाद, कोतवाली रानीपुर, सिडकुल, लक्सर, खानपुर, कलियर के थाना प्रभारियों को भी तैनात किया है। कार्यक्रम स्थलों पर दो बार बम निरोधक दस्ते चेकिंग करेगा। बैठक में आईपीएस रामचंद्र राजगुरु, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी यातायात पीके राय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

एंबुलेंस में रहेगा ए पॉजिटिव रक्त
गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस तैयार की है। एंबुलेंस में ए पॉजीिटिव रक्त उपलब्ध रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें