{"_id":"596d02e84f1c1b763f8b4711","slug":"shivalayas-crowded-on-ocassion-of-sawan-first-monday","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u093e\u0935\u0928 \u0915\u0947 \u092a\u0939\u0932\u0947 \u0938\u094b\u092e\u0935\u093e\u0930 \u0915\u094b \u0936\u093f\u0935\u093e\u0932\u092f\u094b\u0902 \u092e\u0947\u0902 \u0909\u092e\u0921\u093c\u0940 \u092d\u0915\u094d\u0924\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u092d\u0940\u0921\u093c","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
अमर उजाला ब्यूरो, टनकपुर (चंपावत)।
Published by:
Updated Tue, 18 Jul 2017 12:03 AM IST
टनकपुर में सावन के पहले सोमवार को निकली कलश यात्रा में शामिल महिलाएं।
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से महिलाओं ने शारदा घाट से भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने कलश में शारदा से जलभरकर शहर में कलश यात्रा निकालने के बाद मंदिर में जलाभिषेक किया।
मंदिर में रामचरित मानस अखंड पाठ भी शुरू हो गया है, जो एक माह तक चलेगा। यात्रा के आयोजन में मुख्य यजमान बिहारी लाल, पुजारी पं. रामनारायण दास, समिति अध्यक्ष सुरेंद्र शारदा, चमन गुप्ता, जगदीश पांडे आदि भक्तों ने सहयोग दिया।
शहर के पंचमुखी महादेव मंदिर, ज्ञानखेड़ा स्थित शिवालय, शारदा चुंगी शिवालय, छीनीगोठ शिवालय समेत भगवान शिव के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल और पुष्प से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
इधर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शारदा से पवित्र जल लेने को शारदा घाट में कांवड़ियों का तांता लगा रहा। शहर के शिवभक्तों ने भी कांवड यात्रा कर शारदा के जल से चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।
सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से महिलाओं ने शारदा घाट से भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने कलश में शारदा से जलभरकर शहर में कलश यात्रा निकालने के बाद मंदिर में जलाभिषेक किया।
मंदिर में रामचरित मानस अखंड पाठ भी शुरू हो गया है, जो एक माह तक चलेगा। यात्रा के आयोजन में मुख्य यजमान बिहारी लाल, पुजारी पं. रामनारायण दास, समिति अध्यक्ष सुरेंद्र शारदा, चमन गुप्ता, जगदीश पांडे आदि भक्तों ने सहयोग दिया।
शहर के पंचमुखी महादेव मंदिर, ज्ञानखेड़ा स्थित शिवालय, शारदा चुंगी शिवालय, छीनीगोठ शिवालय समेत भगवान शिव के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल और पुष्प से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
इधर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शारदा से पवित्र जल लेने को शारदा घाट में कांवड़ियों का तांता लगा रहा। शहर के शिवभक्तों ने भी कांवड यात्रा कर शारदा के जल से चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।