क्षेत्र के लोगों ने जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
निजमुला-ईराणी-पाणा मोटर मार्ग वीरगंगा में बन रहे वैली ब्रिज का काम पांच माह बाद भी पूरा नहीं हो पाया। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। निजमुला-ईराणी-पाणा मोटर मार्ग का कार्य कई सालों से चल रहा है। झींझी के पास वीरगंगा पर पुल बनाया जाना है लेकिन सालों से पुल का कार्य नहीं होने से सड़क का काम भी इससे आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इसको लेकर पिछले साल करीब एक माह तक संकटाधार में धरना प्रदर्शन करते हुए लोगों ने भूख हड़ताल की थी। जिसके बाद यहां पर वैलीब्रिज का काम शुरू किया गया लेकिन पुल पर निर्माण कार्य की गति होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। वर्तमान में वीरगंगा पर लोगों ने लकड़ी का कच्चा पुल बनाया है, जिससे आवाजाही करते हैं। बरसात में यह पुल भी बह जाता है। जिससे समस्या और विकट हो जाती है। वैलीब्रिज बनने से जहां लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। साथ ही जेसीबी दूसरी तरफ जा सकेगी, जिससे ईराणी गांव तक सड़क कटिंग का काम शुरू हो पाएगा। ईराणी गांव के नत्थी सिंह और बीडीसी सदस्य विजय सिंह ने बताया कि जल्द वैलीब्रिज नहीं बनता है तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
- पुल के दोनों ओर अवेडमेंट और एप्रोच रोड का काम पूरा हो गया है। पुल के गार्डर मौके पर पहुंच गए हैं। पांच अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
पीआर चमोली, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई