{"_id":"5ce98169bdec220754347b62","slug":"155880693915-garud-news87","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0935\u093f\u0927\u093e\u0928 \u0938\u092d\u093e \u0915\u094d\u0937\u0947\u0924\u094d\u0930 \u0915\u0940 \u091c\u0928\u0924\u093e \u0915\u093e \u0939\u0930 \u092e\u0924 \u0935\u093f\u0915\u093e\u0938 \u0915\u0940 \u0917\u0924\u093f \u0914\u0930 \u0927\u093e\u0930 \u0926\u0947\u0917\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
विधान सभा क्षेत्र की जनता का हर मत विकास की गति और धार देगा
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
गरुड़(बागेश्वर)। विधायक चंदन राम दास ने गरुड़, बैजनाथ, लौबांज, गागरीगोल, मन्यूड़ा, कौसानी, डंगोली, जखेड़ा, बमराड़ी, मोटासिमल, दियागढ़, टीट बाजार, भकूनखोला आदि क्षेत्रों में जन संपर्क कर बागेश्वर विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को रिकार्ड वोट मिलने पर लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बागेश्वर विधान सभा सीट के विकास के लिए कोई कसर नहीं करेगी। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह बिष्ट भी मौजूद थे। ब्यूरो
गरुड़(बागेश्वर)। विधायक चंदन राम दास ने गरुड़, बैजनाथ, लौबांज, गागरीगोल, मन्यूड़ा, कौसानी, डंगोली, जखेड़ा, बमराड़ी, मोटासिमल, दियागढ़, टीट बाजार, भकूनखोला आदि क्षेत्रों में जन संपर्क कर बागेश्वर विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को रिकार्ड वोट मिलने पर लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बागेश्वर विधान सभा सीट के विकास के लिए कोई कसर नहीं करेगी। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह बिष्ट भी मौजूद थे। ब्यूरो