स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 11 Jul 2020 09:15 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने क्वारंटीन नियम तोड़ने वाले विकास कृष्णन यादव समेत नीरज गोयत और सतीश कुमार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कमेटी पूरे मामले में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) के पटियाला के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राज सिंह बिश्नोई की भूमिका की भी जांच करेगी। साई के सचिव रोहित भारद्वाज की अगुआई में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। अगर इस मामले में खिलाड़ी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
एनआईएस पटियाला छोड़कर गए आरोपी मुक्केबाज
क्वारंटीन नियम का उल्लंघन करने के आरोपी ये मुक्केबाज शनिवार सुबह एनआईएस पटियाला छोड़कर चले गए। कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता विकास कृष्णन यादव, नीरज गोयत और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार पर आरोप है कि तीनों एथलीट क्वारंटीन के दौरान साथी एथलीटों के साथ मिल-जुल कर सामाजिक दूरी अपनाने के नियम का उल्लंघन किया है। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि विकास (69 किग्रा) और सतीश (+91 किग्रा) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब जांच समिति तमाम परिस्थितियों पर गौर करने के बाद जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
एक-दो हफ्ते पहले ही शुरू हुआ कैंप
कोरोना महामारी के बीच ओलंपिक की तैयारियों को लेकर एक-दो सप्ताह पहले ही मुक्केबाजी शिविर का शुभारंभ हुआ, इसमें ओलंपिक क्वालिफाई कर चुके सात अन्य बॉक्सर्स को भी क्वारंटीन किया गया है। नियमों के मुताबिक कोरोना जांच के बाद खिलाड़ियों को कैंपस के होस्टल में एंट्री की अनुमति होती है। नई एसओपी के तहत खिलाड़ियों को उनके कमरे में ही सात दिन तक क्वारंटीन में रहना होता है, छठे दिन कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही अन्य खिलाड़ियों से उन्हें मिलने की अनुमति होती है। इन बॉक्सर्स पर आरोप है कि ये मेस में टहल रहे थे।
सार
साथ ही कमेटी कड़े गाइडलाइन जारी करेगी, ताकि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के किसी दूसरे सेंटर में फिर ऐसी घटना न हो।
विस्तार
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने क्वारंटीन नियम तोड़ने वाले विकास कृष्णन यादव समेत नीरज गोयत और सतीश कुमार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कमेटी पूरे मामले में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) के पटियाला के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राज सिंह बिश्नोई की भूमिका की भी जांच करेगी। साई के सचिव रोहित भारद्वाज की अगुआई में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। अगर इस मामले में खिलाड़ी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
एनआईएस पटियाला छोड़कर गए आरोपी मुक्केबाज
क्वारंटीन नियम का उल्लंघन करने के आरोपी ये मुक्केबाज शनिवार सुबह एनआईएस पटियाला छोड़कर चले गए। कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता विकास कृष्णन यादव, नीरज गोयत और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार पर आरोप है कि तीनों एथलीट क्वारंटीन के दौरान साथी एथलीटों के साथ मिल-जुल कर सामाजिक दूरी अपनाने के नियम का उल्लंघन किया है। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि विकास (69 किग्रा) और सतीश (+91 किग्रा) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब जांच समिति तमाम परिस्थितियों पर गौर करने के बाद जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
एक-दो हफ्ते पहले ही शुरू हुआ कैंप
कोरोना महामारी के बीच ओलंपिक की तैयारियों को लेकर एक-दो सप्ताह पहले ही मुक्केबाजी शिविर का शुभारंभ हुआ, इसमें ओलंपिक क्वालिफाई कर चुके सात अन्य बॉक्सर्स को भी क्वारंटीन किया गया है। नियमों के मुताबिक कोरोना जांच के बाद खिलाड़ियों को कैंपस के होस्टल में एंट्री की अनुमति होती है। नई एसओपी के तहत खिलाड़ियों को उनके कमरे में ही सात दिन तक क्वारंटीन में रहना होता है, छठे दिन कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही अन्य खिलाड़ियों से उन्हें मिलने की अनुमति होती है। इन बॉक्सर्स पर आरोप है कि ये मेस में टहल रहे थे।