पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नौ साल से नौकरी के लिए जूझ रही भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को इस बार खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर का आश्वासन मिला है। राठौर ने कहा कि सविता पूनिया को सरकार की तरफ से हरसंभव मदद दी जाएगी।
राठौर ने ट्वीट किया कि मैंने अपनी टीम से सविता पूनिया की सारी डिटेल लेने को कहा है। मैं आश्वासन देता हूं कि सरकार की तरफ से सविता पूनिया को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। हमारी नीति सुविधा और सम्मान है। हम इसी तर्ज पर कार्य कर रहे हैं।
सविता ने हाल ही में एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर टीम को फाइनल जीतने में मुख्य भूमिका निभाई थी। फाइनल में चीन के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में सविता पूनिया ने शानदार खेल दिखाया। जिसकी वजह से टीम इंडिया ने चीन को 5-4 से हराकर खिताब जीता था।
हिसार की रहने वाली पूनिया ने 2008 से हॉकी टीम की सदस्य हैं। उन्होंने टीम इंडिया को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है। पिछले नौ सालों से उन्हें नौकरी के लिए जूझना पड़ रहा है। जापान से खिताब जीत लौटीं पूनिया ने कहा कि उनकी बेरोजगारी से उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूनिया ने कहा कि उन्हें अब भी अपने खर्च के लिए माता-पिता पर निर्भर रहना पड़ता है। नौकरी मिलने पर उनका खेल और बेहतर हो सकता है।
पूनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार की 'मेडल लाओ-नौकरी पाओ' स्कीम के तहत उन्हें नौकरी मिल जानी चाहिए। लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से आश्वासन ही दिया गया।
नौ साल से नौकरी के लिए जूझ रही भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को इस बार खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर का आश्वासन मिला है। राठौर ने कहा कि सविता पूनिया को सरकार की तरफ से हरसंभव मदद दी जाएगी।
राठौर ने ट्वीट किया कि मैंने अपनी टीम से सविता पूनिया की सारी डिटेल लेने को कहा है। मैं आश्वासन देता हूं कि सरकार की तरफ से सविता पूनिया को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। हमारी नीति सुविधा और सम्मान है। हम इसी तर्ज पर कार्य कर रहे हैं।
सविता ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया
सविता पूनिया
- फोटो : SOCIAL MEDIA
सविता ने हाल ही में एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर टीम को फाइनल जीतने में मुख्य भूमिका निभाई थी। फाइनल में चीन के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में सविता पूनिया ने शानदार खेल दिखाया। जिसकी वजह से टीम इंडिया ने चीन को 5-4 से हराकर खिताब जीता था।
हिसार की रहने वाली पूनिया ने 2008 से हॉकी टीम की सदस्य हैं। उन्होंने टीम इंडिया को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है। पिछले नौ सालों से उन्हें नौकरी के लिए जूझना पड़ रहा है। जापान से खिताब जीत लौटीं पूनिया ने कहा कि उनकी बेरोजगारी से उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूनिया ने कहा कि उन्हें अब भी अपने खर्च के लिए माता-पिता पर निर्भर रहना पड़ता है। नौकरी मिलने पर उनका खेल और बेहतर हो सकता है।
हरियाणा की 'मेडल लाओ-नौकरी पाओ' स्कीम से भी नहीं मिली नौकरी
सविता पूनिया
- फोटो : hindustan times
पूनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार की 'मेडल लाओ-नौकरी पाओ' स्कीम के तहत उन्हें नौकरी मिल जानी चाहिए। लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से आश्वासन ही दिया गया।