दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्तर कोरिया का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सियोल पहुंच गया। भीषण क्राइसिस के बावजूद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए इन और उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष किम योंग नैम ने शुक्रवार को शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले मुलाकात की और हाथ मिलाया। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आईं।