RBI Credit card late payment charge rules: क्रेडिट कार्ड आने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को एक नया रूप मिला है। इस छोटे से दिखने वाले कार्ड ने लोगों की स्पेंडिंग पावर को बढ़ा दिया है। ऐसे में अर्थव्यवस्था के भीतर चीजों को लेकर मांग काफी बढ़ी है। आज के समय लोग विभिन्न खर्चों के लिए लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। वहीं डिजिटल भुगतान के जरिए क्रेडिट कार्ड के बिल को पेमेंट करना काफी आसान काम हो गया है। इसके बाद भी कई बार लोग बिल पेमेंट को करना भूल जाते हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि जिनके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड होता है। उनमें से कई बार लोग तय समय पर बिल पेमेंट नहीं कर पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है। इस स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसी कड़ी में आज हम आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़े रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक बेहद ही खास नियम के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -