पिछले साल तेवर और फाइंडिंग फैनी जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने से अर्जुन कपूर की सितारा चमक तो कम हुई ही, सार्वजनिक समारोहों में ऊटपटांग हरकतों से लोगों ने उन्हें गंभीरता से लेना भी बंद कर दिया। सैफ अली खान ने तो आधी रात को अर्जुन कपूर को जम कर डांट लगा दी। मामला करीना कपूर कसे जुड़ा था तो सैफ बर्दाश्त भी कैसे करते।
करीना के फोन पर अर्जुन का नंबर देख भड़के सैफ अली खान
अर्जुन कपूर अपनी हरकतों की वजह से बॉलीवुड में गंभीरता खोते जा रहे हैं। ऊटपटांग बातों पर उनके दोस्त रणवीर सिंह को भले ही तालियां मिलती हो लेकिन उनकी नकल करने से अर्जुन की इमेज खराब होती जा रही है। करीना कपूर के साथ अर्जुन की आने वाली एक फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में इस हीरो का मजाक उड़ना शुरू हो गया है। परंतु अब ऐसी बात की चर्चा हर कहीं है जो उनकी इमेज को जबर्दस्त धक्का पहुंचा रही है।
करीना के फोन पर अर्जुन का नंबर देख भड़के सैफ अली खान
बताया जाता है कि करीना कपूर के पति सैफ अली खान ने कुछ समय पहले आधी रात को अर्जुन कपूर को जमकर हड़का दिया और समझाया कि भले इंसानों को आधी रात के बीतने के बाद कौन सी बातें नहीं करनी चाहिए। आखिर क्या किया था इस कपूर बॉय ने?
करीना के फोन पर अर्जुन का नंबर देख भड़के सैफ अली खान
चर्चाओं को सच मानें तो अक्सर संजीदा न रहने वाले अर्जुन इस बात से बहुत उत्साहित थे कि उन्हें पर्दे पर करीना कपूर के चुंबन लेने का मौका मिल गया है। बताया जाता है कि करीना के चुंबन लेने के बाद होश खो बैठे अर्जुन ने आधी रात के बाद अपनी हीरोइन के मोबाइल फोन पर घंटी बजा दी।
करीना के फोन पर अर्जुन का नंबर देख भड़के सैफ अली खान
कहा जा रहा है कि दिन में अर्जुन ने फिल्म का एक सीन शूट किया था जिसमें वह करीना को गुंडे टाइप लोगों से बचाते हैं। इसके बाद अर्जुन ने शायद सचमुच यह समझ लिया कि वह करीना की जिंदगी के असली हीरो बन गए हैं। पता नहीं क्या हुआ कि उन्होंने शूटिंग खत्म होने के घंटों बाद जब रात के 12 पार हो गए तो करीना को फोन किया!