पहले के समय में ज्यादातर लोग अपने माता-पिता के साथ ही रहते थे, जिससे बच्चों को दादा-दादी सबका लाड़-प्यार मिलता था। लेकिन आज के समय में काम या फिर कई और वजहों से लोग अलग रहने लगे हैं। दादा-दादी या फिर नाना-नानी के साथ बिताए गए पल बच्चों और ग्रैंड पैरेंट्स दोनों के लिए बहुत खुशनुमा और यादगार होते हैं। जब बच्चा अपने दादा-दादी या नाना-नानी से मिलता है तो चहक उठता है, इसी तरह दादा-दादी को भी एक अलग तरह की खुशी मिलती है। एक साथ समय बिताने से केवल दादा-दादी को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी कई फायदे होते हैं तो आइए जानते हैं।