Rajasthan High Court Recruitment 2020 : राजस्थान उच्च न्यायालय में कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट जैसे कई रिक्त पदों को भरने के लिए हो रही हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानि 01 अक्टूबर, 2020 से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने पहले इन भर्तियों को स्थगित करने के लिए अधिसूचना जारी की थी। अब यह आवेदन प्रक्रिया 01 नवंबर, 2020 तक चलेगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक इस खबर में आगे की स्लाइड में दिया जा रहा है। इसके साथ ही आप अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ Safalta.com पर। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
पदों का विवरण –
कुल पद – 1760
- क्लर्क – 1125 पद
- जूनियर असिस्टेंट – 367 पद
- जूनियर जुडिश्यल असिस्टेंट – 268 पद
महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 01 अक्टूबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 01 नवंबर, 2020
- आयु सीमा – इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
- शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए लॉ में स्नातक होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर संबंधित जानकारी होना भी आवश्यक है।
ऐसे करें आवेदन –
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें। समस्त जानकारी से अवगत होकर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को 01 नवंबर, 2020 तक पूरा करें। ध्यान रहे किसी प्रकार कि त्रुटि होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र निश्चित समय के अंदर ही किए गए मान्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
ये भी पढ़ें- जानिए, क्या थी वो सलाह जो करियर में सफलता के लिए मिशेल ओबामा ने बेटी मालिया को दी थी?
आवेदन शुल्क –
सामान्य, ओबीसी और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए – 500 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – 350 रुपये
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन लिखित और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए
यहां क्लिक करें।
नई आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए
यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश 'व्यापम' में अनेक पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।
सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।