Sarkari Naukri Government Jobs: कोरोना काल के बाद लोगों में सरकारी नौकरी पाने की चाहत बढ़ी है। हजारों युवा नौकरी की तलाश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आते हैं। लेकिन उन्हें समय पर सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए, दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए सरकारी क्षेत्र में निकल रही नौकरियों की जानकारी यहां दी जा रही है।अभी दिल्ली एनसीआर में साढ़े छह हजार से ज्यादा नौकरियां ऐसी हैं जहां आप आवेदन कर सकते हैं। एम्स दिल्ली से लेकर यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग तक आवेदन करने के लिए शीर्ष सरकारी नौकरियों की सूची यहां देखें।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU Delhi)
पोस्ट- प्रोजेक्ट या प्रोग्राम या टीम लीड या मैनेजर, एनालिस्ट, अधिक रिक्तियां
रिक्तियां- 18
योग्यता- बीएससी
स्थान- द्वारका, नई दिल्ली
वेतन- खुलासा नहीं
समय-सीमा- 28 फरवरी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
पद- प्रशासनिक अधिकारी, पुरालेखपाल, विपणन विशेषज्ञ
रिक्तियां- 10
स्थान- शाहजहां रोड, नई दिल्ली
वेतन- लेवल -11 प्रति माह
समय-सीमा- 16 फरवरी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
पद- वैज्ञानिक-सी
रिक्तियां- एक
योग्यता- बीडीएस
स्थान- अंसारी नगर, नई दिल्ली
वेतन- 51,000 प्रति माह
समय-सीमा- 14 फरवरी
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
पोस्ट- प्रोजेक्ट या प्रोग्राम या टीम लीड या मैनेजर और एनालिस्ट आदि
रिक्तियां- 2
योग्यता- लेखा अधिकारी
स्थान- लोधी रोड, नई दिल्ली
वेतन- 44,900 - 1,42,400 (प्रति माह)
समय सीमा- 12 फरवरी