Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
Gujarat Election 2022: Kejriwal's party will get big success even after losing in Gujarat?
{"_id":"638efd1d39888d0a37579c3f","slug":"gujarat-election-2022-kejriwals-party-will-get-big-success-even-after-losing-in-gujarat","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gujarat Election 2022: तो गुजरात में हारकर भी केजरीवाल की पार्टी को मिलेगी बड़ी सफलता, जानें ऐसा क्या होगा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat Election 2022: तो गुजरात में हारकर भी केजरीवाल की पार्टी को मिलेगी बड़ी सफलता, जानें ऐसा क्या होगा
इलेक्शन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Tue, 06 Dec 2022 01:58 PM IST
देश की राजनीति में आम आदमी पार्टी तेजी से उभरती हुई दिख रही है। दिल्ली और पंजाब में जीत के बाद सोमवार को आए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के चुनावों में जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। इसके साथ ही कई एग्जिट पोल ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का खाता खुल सकता है।
अगर सभी एग्जिट पोल का औसत निकाला जाए तो भी गुजरात में आम आदमी पार्टी के आठ सीटें जीतने का अनुमान है। ऐसे में भले ही गुजरात में सरकार बनाने का सपना आप का टूट जाएगा, लेकिन इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए ये बड़ी सफलता माना जाएगा। फिर आठ के बदले सिर्फ दो सीटें ही क्यों न आम आदमी पार्टी को मिले। आइए जानते हैं कैसे...?
2 of 4
अरविंद केजरीवाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
क्या कहते हैं समीकरण?
दरअसल दिल्ली और पंजाब में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने की ओर तेजी से बढ़ चुकी है। पिछले कई राज्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इसके लिए कोशिश भी की। हालांकि, तब फायदा नहीं मिल पाया था। अब गुजरात के एग्जिट पोल इस ओर इशारा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को 'राष्ट्रीय राजनीतिक दल' का दर्जा मिल सकता है।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह कहते हैं, 'राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा पाने के लिए कुछ शर्ते होती हैं। इन शर्तों को पूरा करने पर कोई भी पार्टी राष्ट्रीय हो सकती है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अब एग्जिट पोल के अनुमान बताते हैं कि गुजरात में भी आप को कुछ सीटें मिल सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो आप उन शर्तों को पूरा कर लेगी।'
उन्होंने बताया, 'मौजूदा वक्त में दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। गोवा विधानसभा चुनाव में भी कुल वोट का 6.8 फीसदी हिस्सा आम आदमी पार्टी को मिला था। यहां आप के दो प्रत्याशियों की जीत हुई थी। अगस्त महीने में ही चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक आप गोवा में भी एक मान्यता प्राप्त पार्टी बन गई है। ऐसे में केजरीवाल की पार्टी को एक और राज्य में मान्यता मिल जाती है तो आधिकारिक तौर पर उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने में कामयाबी मिलेगी। गुजरात में अगर आम आदमी पार्टी दो से अधिक सीटें जीत लेती है तो वो राष्ट्रीय पार्टी बन सकती है।'
विज्ञापन
3 of 4
अरविंद केजरीवाल
- फोटो : सोशल मीडिया
राष्ट्रीय पार्टी बनने की शर्तें क्या है?
कोई पार्टी तीन राज्यों के लोकसभा चुनाव में 2 फीसद सीटें जीते।
चार लोकसभा सीटों के अलावा कोई पार्टी लोकसभा में छह फीसदी वोट हासिल करे या विधानसभा चुनावों में कम से कम चार या इससे अधिक राज्यों में छह फीसदी वोट जुटाए।
कोई पार्टी चार या इससे अधिक राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता रखे। साल 2019 में एनपीपी को इसी शर्त के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा मिला था। अब अनुमान है कि गुजरात के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी भी इसी शर्त को पूरा कर लेगी।
इन शर्तों में जो पार्टी एक भी शर्त पूरा करती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलता है।
4 of 4
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अभी कितने राष्ट्रीय दल हैं?
1. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
2. कांग्रेस
3. बहुजन समाज पार्टी (बीएससी)
4. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
5. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
6. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)
7. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
8. नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) हैं। एनपीपी भारत की सबसे नई राष्ट्रीय पार्टी है। इस दल को साल 2019 में राष्ट्रीय दल की मान्यता हासिल की।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।