मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड और सिजलिंग लुक से तो हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन इन दिनों उनके एथिनिक लुक भी ऐसे दिख रहे हैं। जो हर किसी को इंप्रेस कर लेते हैं। एक बार फिर उनकी अदाओं ने फैस का दिल चुरा लिया। मलाइका अरोड़ा का स्टाइल सेंस लाजवाब हैं। बोल्ड नेकलाइन हो या फिर शियर फैब्रिक की ड्रेस। मलाइका हर आउटफिट के साथ इतने कॉन्फिडेंस के साथ नजर आती हैं कि बस देखने वाले देखते ही रह जाते हैं। ऐसे में देसी लुक में भी मलाइका का लुक हर किसी पर भारी पड़ता ही दिखा। रैंप पर पहुंची मलाइका अरोड़ा ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली।
दरअसल, मुंबई में चल रहे फैशन शो में शो स्टॉपर बनीं मलाइका अरोड़ा ने पूरी तरह से लाइमलाइट चुरा ली। मलाइका डिजाइनर गोपी वैद्य के कलेक्शन के लिए म्यूज बनी थीं। पीले रंग के लहंगे में रेडी मलाइका बेहद खूबसूरत दिख रही थी। हाफ स्लीव और स्वीट हार्ट नेकलाइन के साथ ब्लाउज की हेमलाइन पर भी डिजाइन बनी थी। वहीं ए लाइन डिजाइन के हैवी लहंगा स्कर्ट पर गोल्डन एंब्रायडरी की गई थी। जबकि पूरे लहंगे पर वर्क हुआ था।
जिसे मलाइका ने बैकलेस ब्लाउज के साथ मैच किया था। जिस पर लगी भारी-भरकम लटकन अट्रैक्टिव दिख रही थी। इसके साथ ही लहंगे की कमर पर भी लटकन लगी थी। मलाइका ने इस लहंगे चोली को मैचिंग की चूड़ियों के साथ पेयर किया था। जबकि मांगटीका और बालों में जूड़े के साथ गजरे को पेयर किया गया था। जिसमे मलाइका बेहद स्टनिंग लुक में नजर आ रही थीं।
यहीं नहीं अपने लुक्स के साथ ही मलाइका ने रैंप वॉक से भी हर किसी का दिल जीत लिया। कमर मटकाते रैंप वॉक कर मलाइका बेहद हसीन लग रही थीं। हालांकि ट्रोलर्स ने मलाइका के रैंप वॉक को ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन पर शहनाज गिल को कॉपी ना करने की सलाह दे डाली।