अक्सर बड़ी बहन जाह्नवी कपूर के साथ स्पॉट होने वाली खुशी कपूर अपने स्टाइल और फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ड्रेसिंग सेंस के मामले में फैंस जाह्नवी से ज्यादा खुशी को फॉलो करते हैं। यही नहीं पपराजी के बीच भी वह बहुत फेमस रहती हैं। जब भी कभी वह कहीं स्पॉट होती हैं तो मीडिया को जमकर पोज देती हैं।
हाल ही में खुशी बांद्रा में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के दफ्तर के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने बेज कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जो उन पर काफी फब रही थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए खुशी ने बालों को ओपन किया हुआ था।
खुशी का यह कैजुअल लुक बहुत सिंपल होने के बावजूद शानदार लग रहा था। उन्होंने किसी तरह का कोई मेकअप नहीं किया हुआ था। अपने इस लुक के साथ उन्होंने मैचिंग हैंडबैग कैरी किया हुआ था। फुटवियर में उन्होंने ब्लैक लोफर पहने थे।
सोशल मीडिया पर खुशी के इस लुक की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस उनके इस लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें भारत की काइली जेनर तो वहीं बहुत सारे लोगों ने उन्हें उनकी मा श्रीदेवी की कॉरबन कॉपी बताया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुशी भी जल्द ही अपनी बहन जाह्नवी की तरह बॉलीवुड में कदम रखेंगी। हालांकि इस बारे में उनके या कपूर खानदान की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है। खबर है कि खुशी करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन से अपना करियर शुरू करेंगी।