बिग बॉस 15 का आठवां हफ्ता सिर्फ घरवालों के लिए ही नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी काफी मजेदार रहा। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में चार वीआईपी मेंबर्स यानी की देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री हुई। हालांकि चारों की एंट्री ही बिग बॉस के घर में काफी धमाकेदार तरह से हुई, लेकिन दर्शकों से लेकर घरवालों तक हर किसी की नजर घर के चौथे वीआईपी और राखी सावंत के पति रितेश को देखने के लिए बेताब थी और फाइनली बिग बॉस के घर में उनकी पहली झलक लोगों को देखने को मिली।
घरवालों ने किया दिल खोलकर स्वागत
राखी सावंत ने तो अपने अंदाज से हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया ही है। इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स में से अधिकतर घरवालों के वो काफी करीब हैं, लेकिन उनके पति रितेश का तहे दिल से स्वागत करने में भी घरवालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। राजीव अदातिया ने जहां उनके लिए चाय बनाई तो वहीं बाद में कुछ घरवालों ने मिलकर राखी और उनके पति के लिए एक खास केक भी बनाया।
घरवालों ने किया दिल खोलकर स्वागत
राखी सावंत ने तो अपने अंदाज से हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया ही है। इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स में से अधिकतर घरवालों के वो काफी करीब हैं, लेकिन उनके पति रितेश का तहे दिल से स्वागत करने में भी घरवालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। राजीव अदातिया ने जहां उनके लिए चाय बनाई तो वहीं बाद में कुछ घरवालों ने मिलकर राखी और उनके पति के लिए एक खास केक भी बनाया।