छोटे परदे पर झगड़ों, साजिशों और एक दूसरे को नीचा दिखाने की हरकतों के शो ‘बिग बॉस’ की इस सप्ताहांत विदाई हो रही है। बीते सोमवार घर से बेघर होने का सिलसिला चला, जिसमें कम वोटों के चलते देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचकुले को शो से बाहर होना पड़ा। अब घर से बेघर हो चुकीं देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के सामने एक वीडियो के जरिए चौंकाने वाला खुलासा किया है।
लाइव सेशन में फैंस से रूबरू हुई देवोलीना
बिग बॉस से निकलने के बाद अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लाइव सेशन रखा था। इस सेशन में देवोलीना अपने फैंस से रूबरू हुई और इस सीजन से जुड़ी सारी बातें शेयर की। उन्होंने अपने इस सेशन के दौरान बताया कि कैसे एक पोल टास्क के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उनका ये जख्म अब इतना बढ़ गया है कि उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। अपने इस दर्द को बताते हुए अभिनेत्री रोने लगीं।
19 घंटे पड़ गए भारी
टीवी अभिनेत्री अपनी बात बताते हुए कहती हैं कि "मैंने आज एमआरआई करवाया है। मेरी हालत काफी गंभीर है। वो 19 घंटे मेरे लिए काफी भारी रहे। गिरने की वजह से चोट ज्यादा आई है, जिसकी वजह से मैं गुरुवार को हॉस्पिटल में एडमिट होने वाली हूं। इसके बाद शुक्रवार को मेरा ऑपरेशन होगा। मैं हॉस्पिटलाइज होने से पहले आप लोगों से बात करना चाहती थी। आप मेरे लिए दुआ कीजिए।"
देवोलीना की होगी नर्व डीकम्प्रेशन सर्जरी
अपने ऑपरेशन के बारे में बताते हुए वह कहती हैं,"यह एक नर्व डीकम्प्रेशन सर्जरी होगी जो काफी गंभीर होती है। मेरा समय इस टाइम खराब चल रहा है लेकिन भगवान ने इसमें भी कुछ अच्छा ही सोचा होगा।" ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।